बुढ़ाना: तहसील क्षेत्र के थाना फुगाना के सामने तेज रफ्तार आर्टिका कार डंपर में घुसी, एक की मौत और 10 महिलाएं घायल
बुढाना तहसील क्षेत्र के थाना फुगाना मेरठ करनाल मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर अर्टिका कार आगे से पीछे डंपर में घुसी एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत महिलाओं सहित 10 हुए घायल जिसमे पुष्पा बेटी गोपाल, विजय ,चंदन, नेत्रा,संतराम,प्रवीण,पुनेरा आदि बच्चों सहित 10 हुए घायल ,घायलो द्वारा बताया गया कि वे नेपाल से चंडीगढ़ जा रहे थे मृतक शव की पहचान नहीं हो पाईअस्पताल भर्ती