नारायणबगड़: तहसील दिवस में ग्रामीणों ने दर्ज कराई 74 शिकायतें, एडीएम ने अधिकारियों को शीघ्र समाधान के दिए निर्देश
अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में मंगलवार को दोपहर 12 बजे से नारायणबगड़ विकासखण्ड सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से 74 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में ग्रामीणों की ओर से पेयजल, विद्युत, संचार, शिक्षा और संड़क से संबंधित शिकायतें दर्ज की गई।