बमोरी: बमोरी पुरानी रेंज झांकी समिति पर हुई महा आरती, सभी समाज के लोगों ने लिया भाग
Bamori, Guna | Sep 27, 2025 बमोरी तहसील मुख्यालय स्थित कस्बे की पुरानी रेंज प्रांगण प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवदुर्गा ने मां जगदंबे की झांकी लगाई गई है l जिसमें मुख्य अतिथि नगर निरीक्षक दिलीप राजोरिया ने भाग लेकर मां जगदंबे की आरती की इस दौरान झांकी समिति के अध्यक्ष राजू साहू उपाध्यक्ष अरविंद किरार ने आरती के बाद सभी अतिथियों का साफा बांधकर स्वागत किया कार्यक्रम 27 सितंबर l