नजीबाबाद: नजीबाबाद में श्री महाकाली जी की 46वीं भव्य शोभा यात्रा निकाली गई
29 सिंतबर सोमवार 8:00 से नवरात्रों की सप्तमीको श्री महाकाली जी की विशाल भव्य शोभा यात्रा निकल गई विशिष्ठ अतिथियों में ओम कुमार जी (विधायक), श्री अशोक राणा जी (विधायक), श्री भूपेन्द्र चौहान बॉबी जी (जिला अध्यक्ष) सुबोध पाराशर (EX. MLC), श्री राजा भारतेन्द्र सिंह जी (पूर्व सांसद), श्री अनूप वाल्मिकि (क्षेत्रिये मंत्री), श्री राजीव अग्रवाल रहे।