बक्स्वाहा: बकस्वाहा: झोलाछाप डॉक्टर खान के गलत इलाज से मरीज की मौत, एफआईआर के बाद भी क्लिनिक चालू
झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से गई मरीज की जान, एफआईआर के बावजूद चलता रहा क्लिनिक बकस्वाहा। क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही एक बार फिर मौत का कारण बनी। चाचईसेमरा निवासी जगत सिंह लोधी (55) बुखार की शिकायत लेकर बकस्वाहा में खुद को एमबीबीएस बताने वाले निज़ाम खान के क्लिनिक पहुंचे। इलाज के बाद दवा लेकर घर लौटते समय उनकी तबीयत बिगड़ गई और रास्ते में ही उनकी