शाजापुर: शाजापुर में झारखंड शिक्षा विभाग की टीम ने मिशन अंकुर को समझा
शाजापुर, झारखंड शिक्षा विभाग की 18 सदस्यीय टीम ने सोमवार को दोपहर 3:00 शाजापुर जिले का भ्रमण कर मध्यप्रदेश में संचालित एफ.एल.एन. मिशन अंकुर की कार्यप्रणाली का अध्ययन किया। टीम ने चार शालाओं में जाकर भाषा व गणित की कक्षाओं का अवलोकन किया और शिक्षकों द्वारा मल्टीग्रेड एवं मल्टीलेवल कक्षाओं के संचालन की जानकारी ली।भ्रमण रूम टू रीड संस्था के माध्यम से संपन्न हुआ