जबलपुर: मनमोहन नगर में दर्दनाक हादसा, क्रिकेट खेलते समय सैप्टिक टैंक में गिरने से दो नाबालिग भाइयों की मौत
मनमोहन नगर मैदान में क्रिकेट खेलने के दौरान हृदय विदारक हादसा हो गया।जहा क्रिकेट खेलने के दौरान रविवार शाम 5 बजे बॉल उठाने बाउंड्री खुदकर गए दो भाई विनायक विश्वकर्मा और कान्हा विष्वकर्मा खुले हुए सैप्टिक टैंक में गिर गए जिसके चलते दोनो की मौत हो गई।वही सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के भेजकर मर्ग जांच में लिया है।वही परिजन सदमे है।