बांदा: पाराबिहारी गांव के ग्रामीणों ने बिजली और सड़क की समस्या को लेकर समाजसेवी PC पटेल की अगवाई में अशोक लाट में किया प्रदर्शन
Banda, Banda | Sep 17, 2025 बांदा के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत पारा बिहारी गांव निवासी ग्रामीण समाजसेवी पीसी पटेल के साथ दिन मंगलवार को बांदा शहर के अशोक लाट पहुंचे हैं। जहां पर इन्होंने पारा बिहारी गांव की रोड व बिजली और बबेरु तहसील क्षेत्र के गांवों की बिजली समस्या को लेकर शहर के अशोक लाट में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी बांदा को ज्ञापन सौंपा है।