होशंगाबाद नगर: पांजराकला मेन रोड पर डंपर दुर्घटना में 22 वर्षीय युवक की मौत, देहात पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
रविवार को सुबह करीब 8 बजे देहात थाने से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम को देहात थाने में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की घटनास्थल मेन रोड ग्राम पांजराकला में थाने से करीब 12 किलोमीटर दूर मृतक विक्की केवट पिता मधु केवट उम्र 22 साल निवासी ग्राम पंजराकला की एक अज्ञात डंफर के एक्सीडेंट से मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने मृतक का मर्ग कायम किया है।जांच जारी है।