मछोड़: सल्ट में होली का त्यौहार घूमघाम से मनाया,एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियां मनाई
Machhor, Almora | Mar 26, 2024 सौराल,टोटाम,मछोड, बौड तल्ला,बौड मल्ला, अंजोली,भौनखाल,सहित अन्य गांव में ग्रामीणों ने होली का त्यौहार घूमघाम से मनाया।स्थानीय ग्रामीणों, क्षेत्र जनप्रतिनिधि ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की खुशियां मनाई। स्थानीय ग्रामीण होली के गीत गाते नजर आए। बच्चे व युवाओं,स्थानीय ग्रामीणों ने खूब लुत्फ उठाया । इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस भी