नैनीताल: पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, 50 लोगों पर की चालानी कार्रवाई
शहर में पुलिस का सत्यापन अभियान जारी है। कोतवाली, तल्लीताल थाने के साथ ही भवाली, भीमताल, बेतालघाट से पहुंची पुलिस की संयुक्त टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया।रविवार 3 बजे मल्लीताल कोतवाल हेम चंद्र पंत, भवाली कोतवाल पीएस मेहरा के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने चार्टन लॉज, सात नंबर, स्नोव्यू, मेविला कंपाउंड क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया।