सगड़ी: हरैया में बसपा के तत्वाधान में आवश्यक बैठक, मान्यवर काशीराम के 19वें परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम के लिए बनाई गई रणनीति
Sagri, Azamgarh | Sep 21, 2025 आजमगढ़ जनपद के हरैया ब्लॉक अंतर्गत आराजी देवारा नैनीजोर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में रविवार को बसपा के तत्वाधान में आवश्यक बैठक की गई । मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के सगड़ी विधानसभा अध्यक्ष सीपी विमल रहे । वही इस दौरान बहुजन नायक मान्यवर काशीराम के 19वें परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम को लेकर वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने रणनीति तैयार की ।