बागीदौरा: जाम्बुडी में आदिवासी समाज सुधार की बैठक में बिडी, सिगरेट, तंबाकू व दारू पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का निर्णय
जाम्बुडी ग्राम पंचायत पिपलोद की आदिवासी समाज सुधार बैठक आज सोमवार सुबह 11बजे आयोजित की गई । सर्व सम्मति से समाज में व्याप्त कुरीतियों बारे में आपसी चर्चा की गई । समिति की चर्चा में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि शादी ब्याह मेंं डेढ किलो चांदी के गहने लेंगे व देंगे । यदि इसके अलावा रकम ली गई तो किसी भी अनबन होने पर तलाक होने पर समाज में तय रकम ही ली