सेवराई: गाजीपुर पीजी कॉलेज ग्राउंड में शुक्रवार को 75वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद ने किया
गाजीपुर। पीजी कॉलेज ग्राउंड में शुक्रवार को 75वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने किया। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता होगी, जिसमें जिलेभर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। उद्घाटन अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य शालिनी भी मौजूद रहीं।