जवा: घूमन गांव में लीजधारी को काम से रोका, नशे में धुत तत्वों का आतंक, पत्थर खनन कार्य ठप्प, राजस्व पर संकट
एक ओर शासन राजस्व बढ़ाने की बात करता है, तो दूसरी ओर ज़मीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर पेश कर रही है। मामला रीवा जिले के जवा तहसील के घूमन गांव से जुड़ा है, जहां लीजधारी पीड़ित राजेश बहादुर सिंह को शासन द्वारा उसकी ही जमीन पर 10 वर्ष तक पत्थर निकालने की विधिवत अनुमति दी गई है।लेकिन जमीनी सच्चाई यह है कि नशे में धुत असामाजिक तत्व इस काम को लगातार बाधित कर रहे हैं