ऋषिकेश: नटराज चौक के पास ऋषिकेश डिपो की रोडवेज बस के ब्रेक फेल, रुद्रपुर जा रही बस डिवाइडर पर चढ़ी
ऋषिकेश में नटराज चौक के पास वर्कशॉप से निकलकर जैसे ही बाहर रोड पर रोडवेज बस आई। उसके ब्रेक फेल हो गए। और डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत रही कोई यात्री नहीं बैठा था ।रुद्रपुर जा रही थी बस।ऋषिकेश डिपो की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल।