बंगाणा: बडूही में 50 फुट गहरे कुएं से निकला भारत का सबसे खतरनाक कोमन करेत सांप, स्नेक कैचर जतिंद्र ने किया रेस्क्यू
Bangana, Una | Sep 29, 2025 बडूही में ज्ञान चंद के घर बने 50 फुट गहरे कुएं से भारत का सबसे खतरनाक सांप कोमन करेत निकल आया। सूचना मिलते ही जतिंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए गहरे कुएं में उतरकर कोमन करेत को सुरक्षित रेस्क्यू किया। सोमवार शाम जतिंद्र कुमार ने बताया कि यह सांप बेहद जहरीला और खतरनाक होता है, जिसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है।