उज्जैन ग्रामीण: विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर में अन्नकूट का भोग लगाया गया
विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में हर पर्व को सबसे पहले मनाए जाने की परम्परा चली आ रही है। इसी परम्परा का निर्वहन करते हुए सोमवार सुबह 4:00 के लगभग भस्मारती में बाबा का विशेष पूजन किया गया और फुलझड़ी जलाकर भगवान की आरती उतारी गई। इस अवसर पर पुजारी परिवार की ओर से बाबा महाकाल को अन्नकूट का भोग लगाया गया।