दुगदा थाना क्षेत्र के टी मोड़ स्थित श्री कृष्णा ज्वेलर्स एवं बर्तन स्टोर से लाखों रुपये के सोने - चांदी के गहने की चोरी की गई। चोरों ने दुकान की दिवाल में सेंध लगाकर इस वारदात में अंजाम दिया। चोरी हुए आभूषणों का मूल्य लगभग पांच लाख रुपये बताया जा रहा है। घटना बीतीं रात्री मंगलवार की है। टी मोड़ स्थित श्री कृष्णा ज्वेलर्स एवं बर्तन स्टोर की घटना है। दुकान....