हनुमानगढ़: टाउन के दशहरा ग्राउंड के पास चक्कू मारकर एक युवक की हत्या, मौके पर पहुंची टाउन पुलिस कर रही मामले की जांच
हनुमानगढ़ टाउन के दशहरा ग्राउंड के पास देर रात्रि को एक युवक की चक्कू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे इलाकों को हिला कर रख दिया क्योंकि इस तरह की घटना कोई पत्थर दिल इंसान ही कर सकता है बताया जा रहा है कि मृतक वार्ड नंबर 36 के रहने वाले नियाज खान अपने घर लौट रहा था अचानक टाउन के दशहरा ग्राउंड के पास कुछ जनों ने मृतक नियाज खान की चाकू मार दिया।