बनखेड़ी: बनखेड़ी के पास रजोला पुल से गिरा मूंग से भरा ट्रक, गाडरवाड़ा से पिपरिया जा रहा था, ड्राइवर घायल
बनखेड़ी के समीप ग्राम रजोला के पास रात्रि 3 बजे एक मूंग से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया दुर्घटना में ट्रक पर लदा 535 बोरी मूंग जमीन पर धराशाई हो गई ट्रक ड्राइवर के अनुसार यह मॉल शारदा वेयर हाउस गाडरवाड़ा से पिपरिया स्थित एन एम एम कंपनी जा रहा था ।