महेश्वर: श्रीकंवरतारा महाविद्यालय, मण्डलेश्वर परिसर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय , खरगोन व मध्य प्रदेश शासन की अन्तर महाविद्यालयीन सीधी सम्बद्ध क्षेत्रीय वॉलीबाल महिला प्रतियोगिता 2025 का आयोजन शनिवार सुबह लगभग 11 बजे के लगभग श्रीकंवरतारा महाविद्यालय मण्डलेश्वर के द्वारा किया गया।प्रतियोगिता में बुरहानपुर , खण्डवा , कसरावद व मण्डलेश्वर के महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया।