रुदौली: किसान एक्सप्रेस में बम की सूचना पर पटरंगा स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई, चेकिंग में एक युवक गिरफ्तार
खबर पटरंगा थाना क्षेत्र के पटरंगा स्टेशन की है, जहां पर फिरोजपुर कैंट से चलकर धनबाद जंक्शन पर जाने वाली किसान एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना पर पटरंगा रेलवे स्टेशन पर दोपहर में रोककर पुलिस फोर्स, रेलवे पुलिस सहित SP ग्रामीण अयोध्या बलवंत चौधरी मौके पर पहुंच गये, बम निरोधक दस्ते की जांच उपरांत ट्रेन रवाना किया गया, एक युवक गिरफ्तार किया गया है ।