खरगौन: खरगोन में हथियार लेने पहुंचा 1 आरोपी गिरफ्तार, ₹3.75 लाख के 15 देशी पिस्टल जब्त, राजस्थान नेटवर्क का संदेह
खरगोन के बेड़िया क्षेत्र में 15 अवैध देशी पिस्टल के साथ राजगढ़ जिले के 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह सारंगपुर के एक व्यक्ति के कहने पर क्षेत्र में हथियार लेने पहुंचा था। 3 दिन में क्षेत्र में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। एसपी रवींद्र वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बेड़िया क्षेत्र में चितावद के आगे भुलगांव फाटे के पास गिरफ्तार किया।