गंधवानी: गंधवानी में बड़ी पुलिया पर लगा लंबा जाम, जिम्मेदार रहे नदारद, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Gandhwani, Dhar | Oct 19, 2025 दिपावली पर्व को लेकर आज रविवार को गंधवानी के बाजार में जमकर भीड़ उमड़ी इस दौरान शाम 4 बजे गंधवानी के बड़ी पुलिया पर 1 घंटे तक जाम में फंसे लोग परेशान होते रहे जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल विडियो में बताया जा रहा है सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते 1 घंटे से ट्रैफिक संभाल रहा हूं पर लेकिन जिम्मेदाररो में से किसी के पते नहीं है नहीं है।