आष्टा: आष्टा में पीएम के जन्मदिन पर तालाबों की सफाई और पार्वती नदी से कचरा निकालने का अभियान 2 अक्टूबर तक
Ashta, Sehore | Sep 17, 2025 आज बुधवार सुबह 11:00 बजे आष्टा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 में जन्मदिन के अवसर पर कई आयोजन किए गए इसी कड़ी में नगरपालिका ने शासन के निर्देशानुसार सेवा पखवाडे का शुभारंभ किया इसके तहत पार्वती नदी कमल खेड़ापति तालाब और काला तालाब पर साफ सफाई अभियान चलाया गया।