परसा: अंजनी सिकटी नहर के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल
Parsa, Saran | Nov 8, 2025 छपरा सदर अनुमण्डल अंतर्गत परसा थाना क्षेत्र के अंजनी सिकटी नहर के पास सड़क दुर्घटना मे एक बाइक सवार युवक घायल हो गया. घायल बाइक सवार युवक अमवारा का अखलेश कुमार बताया जाता है घटना शनिवार की रात्रि करीब 8 बजे की बताई जाती है.