टेटिया बम्बर: ऊँचेश्वर नाथ महादेव देवघरा में श्री राम कथा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
टेटिया बंबर प्रखंड क्षेत्र के ऊँचेश्वर नाथ महादेव देवघर मंदिर परिसर में आयोजित श्री राम कथा सुनने के लिए सोमवार रात्रि 10:00 pm में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी बनारस से आए कथा वाचिक ने श्री राम के जीवन चरित्र का संगीत के माध्यम से वर्णन करते हुए कहा किश्री रामकथा में बड़ा सुंदर प्रसंग आता है मईया पार्वती जी एक दिन भोलेनाथ से कहती हैं हे प्रभु श्री हरि अवता