गोला: बड़हलगंज इलाके में 10 फीट लंबा अजगर रेस्क्यू, 45 किलो वजन के कारण पकड़ने में लगे 1.5 घंटे
गोरखपुर के बड़हलगंज क्षेत्र के फरसाड़ गांव में एक विशालकाय अजगर देखे जाने से हड़कंप मच गया। वन विभाग की सूचना पर पहुंची ऑल इंडिया वाइल्ड लाइफ टीम ने 10 फीट लंबे और करीब 45 किलोग्राम वजनी अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया। घटना फरसाढ़ गाँव की है, जब रामछबीले राय के घर के पीछे बागीचे में कुछ युवकों ने झाड़ियों के बीच अजगर को देखा।