पुलिस ने स्थानीय बस स्टैंड के सामने देकर 7 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा। पुलिस ने उनके पास से ताश के पत्तों के साथ ₹45500 नकदी जब्त की। खेतिया टीआई ने बताया पुलिस को जुआ खेलने की सूचना मिलने पर दबिश देकर कृष्णा, ईश्वर व हीरालाल नि. बेहडिया ईश्वर नि.मेलन, पप्पू निवासी भड़गोन, अभिनव नि. आमल्यापानी और कैलाश नि. खेतिया को पकड़ा गया जिसने रूपए व ताश जप्त किए गए।