करौली: गौतम बुद्ध नगर के लोगों ने NH बायपास 23 का विरोध करते हुए जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा- नहीं निकलने देंगे बाईपास
शहर में प्रस्तावित NH बायपास 23 का गौतम बुद्ध नगर के लोगों ने विरोध जताया है।बुधवार दोपहर 2:00 बजे लोगों ने बताया कि200मीटर दूरी पर सरकारी जमीन है उसके बावजूद भी शहर के पास बसी कॉलोनी से होकर बाईपास निकलना प्रस्तावित है।जिससे लोगों के घर टूट जाएंगे और लोग बेघर हो जाएंगे लोगों ने गौतम बुद्ध नगर सहित विभिन्न कॉलोनी से बाईपास नहीं निकालने की प्रशासन से मांग की।