बागपत: तेडा गांव में सांड की टक्कर से राकेश कुमार कश्यप की मौत, ग्रामीणों ने सांड को पकड़कर गौशाला भेजने की मांग की
थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र के तेडा गांव निवासी प्रमोद कुमार ने बुधवार को करीब साढे आठ बजे जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की देर शाम करीब साढे छह बजे आवारा सांड ने राकेश कुमार कश्यप को टक्कर मार दी। आनन फानन में उन्हें निजी अस्पताल बागपत में भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।