तिर्वा: मझिला गांव में दहेज की मांग पूरी न होने के कारण बारात नहीं आई, दुल्हन करती रही इंतजार
Tirwa, Kannauj | Dec 1, 2025 इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मझिला निवासी राजू ने अपनी बेटी की शिवानी की शादी मध्य प्रदेश के भिंड के भीम पूरा निवासी राजकुमार के बेटे गोलू ने साथ तय हुई थी।बीते रविवार यही 30 नंबर को बरात आने थी इससे लड़की पक्ष ने खाने से लेकर पूरा इंतजाम किया दुल्हन इंतजार करती रही लेकर द।अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बरात नहीं लाए इससे पीड़िता ने थाने में शिकायती पत्र दिया है।