बबेरू: मऊ गांव में घरेलू विद्युत बोल्ट बनाते समय युवक को लगा करेंट, गंभीर रूप से झुलसा, सीएचसी बबेरू से जिला अस्पताल किया रिफर
Baberu, Banda | Oct 21, 2025 मरका थाना क्षेत्र के मऊ गांव निवासी पुत्तन सिंह पुत्र कल्लू सिंह उम्र करीब 30 वर्ष यह आज मंगलवार के शाम करीब 7:00 बजे अपने घर के विद्युत बोल्ड को सही कर रहा था, तभी करेंट की चपेट पर आकर गंभीर रूप से झुलस गया। जैसे ही परिजनों ने देखा तो बेसुध हालत पर सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया है।