जसवंतनगर: मोहल्ला सिसहाट में नगर पालिका ईओ श्याम बचन सरोज ने जनता की समस्याएं सुनीं, दिए समाधान के निर्देश
मोहल्ला सिसहाट के वार्ड 1 और 20 में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज ने जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान दोनों वार्ड के सभासद शोभा देवी और गीता देवी समेत के राम खिलाडी और सुनील कुमार भी मौजूद रहे। इस दौरान वार्डवासियों ने नालियों की सफाई और समय पर कूड़ा न उठाए जाने को लेकर शिकायतें दर्ज कराईं। अधिशासी अधिकारी ने मौके पर ही कर्मचारियों थे।