भरतपुर: भरतपुर के तीन ERO को SIR में बेहतर काम करने पर मिला सम्मान
राजस्थान में 25 ERO ने SIR में बेहतर काम किया। इसमें से 3 ERO भरतपुर जिले के भी हैं। आज कलेक्ट्रेट में बयाना, वैर और नदबई के ERO को सम्मानित किया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि जल्द से जल्द लोग अपना SIR का काम काम पूरा करवाएं। लोग BLO और उनकी टीम का सहयोग करें।