पत्थलगांव: बटुराबहार पुलिया बहने के बाद निर्माण नहीं हुआ, एक माह से अधिक गांव का मुख्यालय से संपर्क टूटा
पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत बटुराबहार में पुलचूही पुलिया बह गया है। इस कारण आने जाने में परेशानी बढ़ गई है। चार पहिया वाहन पूरी तरह बंद हो गई है। उक्त स्थान से सिर्फ दो पहिया और बिना सवारी के तीन पहिया वाहन ही पार हो सकता है। पुलिया ध्वस्त होने के कारण गांव के सभी प्रकार के विकास कार्य और कार्यक्रम रूक गए हैं। गांव में अगर किसी बीमार व्यक्ति को एम्बुल