डुमरिया: एम्बुलेंस की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल
Dumaria, Gaya | Nov 27, 2025 स्टेट हाइवे 69 स्थित मंझौली हाट बाजार के समीप एम्बुलेंस और बाइक की सीधी टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान कोल्हुबार सलैया निवासी सुखदेव मांझी और रामचन यादव के रूप में हुई है। हादसे में सुखदेव मांझी का पैर टूट गया, जबकि रामचन यादव के सिर में गंभीर चोट आई।