लक्ष्मणगढ़: छिछास गांव के पास दो कारों में हुई टक्कर, एक महिला की मौत और 10 लोग घायल
सीकर जिले के छिछास गांव के पास मंगलवार को दो कारों की हुई टक्कर में एक महिला की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। मंगलवार शाम 4:00 मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती करवाया वहीं मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।