नौतनवा: बीओपी बैरिया बाजार में जवानों ने नेपाल एपीएफ के साथ की बैठक
मंगलवार को 3 बजे सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के बीओपी बैरिया बाजार में नेपाल के एपीएफ जवानों के साथ बैठक कर संयुक्त गश्त किया। सहायक कमांडेंट समरजीत सिंह ने बताया कि जोगिया बारी और बैरिया बाजार बीओपी के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 531/28 से 532 तक नौडीहवा एपीएफ नेपाल के सीमा चौकी मंझरिया के साथ संयुक्त गस्त एवं बैठक की गई ।