पीसांगन: अतिवृष्टि से पूरी तरह ग्रामीण किसानों की फसल नष्ट मुआवजा न मिलने से आक्रोशित किसानो ने कलेक्टर को सोपा ज्ञापन#jansamasya
मंगलवार को रात्रि 8:30 पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक अजमेर के ग्रामीण इलाकों के किसान खरीद 2024 की फैसले अतिवृष्टि से नष्ट होने पर 70% गिरदावरी और क्रॉप। कटिंग रिपोर्ट के बावजूद मुहावरे नहीं मिलने पर आज जिला मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।