कर्वी: मानिकपुर के साधन सहकारी समिति में खाद के लिए किसानों की लगी लंबी लाइन, किसानों ने कहा- टोकन के बाद भी नहीं मिल रही खाद
मानिकपुर के साधन सहकारी समिति में खाद लेने के लिए किसानों की लंबी लाइन लगी है। ग्राम पंचायत चूरेह केशरुआ से खाद लेने आई महिला किसानों ने आज सोमवार की सुबह 11बजे मीडिया के सामने बताया कि टोकन देने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिली। वह सहकारी समिति के लगातार 7 बार चक्कर काट चुकी है,वहीं प्रशासन द्वारा समिति में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया है।