कांगड़ा: कांगड़ा वार्ड नंबर एक में भारी बरसात के कारण एक गोशाला गिरी, गाय आई चपेट में, अग्निशमन विभाग ने किया रेस्क्यू
Kangra, Kangra | Sep 15, 2025 सोमवार सुबह 9 बजे पुराना काँगडा में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां पुराना कांगडा वार्ड नंबर 1 में भारी बरसात के कारण एक गोशाला गिरकर ध्वस्त हो गई जिसकी चपेट में गोशाला में बंधी गाय आ गई ।अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों एवम स्थानीय लोगों ने अंदर फंसी गाय को निकाला परंतु इस हादसे में गाय की टांगे टूट गई है ।प्रशासन ने हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।