सलोन: मीरजहांपुर गांव के पीड़ित ने सलोन एसडीएम को दिया शिकायती पत्र, मार्ग अवरुद्ध होने से ग्रामीण परेशान
सलोन तहसील क्षेत्र के मीरजहांपुर गांव के रहने वाले पीड़ित ने सलोन एसडीएम को दिया शिकायती पत्र,मार्ग अवरुद्ध होने से ग्रामीण परेशान।16:9:2025 को 11:30 मीरजहांपुर गांव के रहने वाले करीम हुसैन ने बताया की गंगा एक्सप्रेसवे हाईवे के कारण गांव का मार्ग पूरी तरीके से बाधित हो गया है। पीड़ित में सलोन एसडीएम चंद्र प्रकाश गौतम को लिखित शिकायती पत्र दिया है।