मोहखेड़: मानकादेही खुर्द में अवैध सागौन के लट्ठे पकड़े गए, वन विभाग का छापा, निजी उपयोग के लिए रखे थे
मोहखेड़ के अंतर्गत सांवरी वन परिक्षेत्र टीम द्वारा मानकादेही खुर्द में कल दिन बुधवार 26 नवंबर 8:00 बजे। जानकारी के अनुसार मंतोष के घर के पीछे वन विभाग द्वारा छापा मारा गया जिसमें 30 नाग अवैध सागौन के लट्ठे बरामद किए गए हैं जो कि सलीम ने खेत से कटवा कर के निजी उपयोग के लिए स्टॉक कराया गया था मौके पर पंचनामा कार्यवाही की गई है।