सीतापुर: बखरी कला गांव में कुंड से लटक कर एक युवती ने की खुदकुशी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
महमूदाबाद थाना क्षेत्र के बखरी कला गांव में कुंड से लटक कर एक युवती ने खुदकुशी कर ली है। महमूदाबाद सीओ ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है गांव के ही एक लड़के के द्वारा जबरन युवती पर शादी करने का दबाव बनाया जा रहा था जिसके चलते परेशान होकर युवती ने घर के कमरे में कुंड से लटक कर खुदकुशी कर ली है वहीं मामले में जांच पड़ता हो रही