डोभी: डोभी में कॉरिडोर के लिए किसानों की ज़बरन ज़मीन अधिग्रहण के खिलाफ किसान गोलबंद, भाकपा माले ने की बैठक
Dobhi, Gaya | Dec 15, 2025 डोभी प्रखंड के कॉरिडोर की भूमि जबरन अधिग्रहण को लेकर किसानों की एक बैठक सम्पन्न हुई इस दौरान किसानों ने सोमवार की शाम पांच बजे बताया विकास के नाम पर रैयतों-पर्चाधारियों की जबरन जमीन छीनने की प्रशासन-सरकार की साजिश के खिलाफ किसान गोलबंद होंगे.और अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे.गरीबों किसानों-मजदूरों को झांसा देकर वोट लेकर सरकार बनाने वाली मोदी-नीतीश सरकार की बुलडोजर-प