इटावा: बारात की आतिशबाजी से छप्परनुमा घर में लगी भीषण आग, ग्रामीणों ने बचाई जान और मवेशी #ItawaNews #FireIncident
इटावा के कोतवाली भरथना क्षेत्र के कुंअरा गांव में रात को एक छप्परनुमा घर में भीषण आग लगी। बारात की आतिशबाजी के दौरान लगी आग से घर में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों और परिजनों की मदद से घर के लोग और मवेशी सुरक्षित बाहर निकाले गए। आग पर काबू पाना मुश्किल रहा, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। #gbntoday #ItawaNews #FireIncident #VillageHeroism #BaratFire #EmergencyResponse #CommunitySupport #BreakingNews #गांवकीबात #हादसापरिहार #SafetyFirst