सदर थाना क्षेत्र के गांव घेर, भमरोली, साहनपुर आदि के पास स्थित चम्बल के किनारों से चोरी छिपे चम्बल बजरी खनन व परिवहन करने वाले माफियाओं की घेराबंदी कर 12 चम्बल बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया गया है। एसपी विकास सागवान ने कार्यालय पर आयोजित शनिवार दोपहर 3 बजे प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। एसपी ने बताया कि प्रतिबंधित चम्बल बजरी एवं पत्थर खनन, परि