मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मटेरा थाना की एंटी रोमियो टीम ने शुक्रवार को बेगमपुर में एक चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान महिलाओं और बालिकाओं को विभिन्न अपराधों के प्रति जागरूक किया गया और उनकी समस्याओं को सुना गया। टीम ने महिलाओं पर हो रहे अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इसमें महिला संबंधी अपराधों की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर की जानकारी दी।